[su_heading size=”18″ margin=”3″]फर्जी ऋण प्रकरण के संबंध में किसान शिकायत दर्ज करा सकते हैं[/su_heading]
[aps] बिरकोनी समिति के सभी गांवों में शिविर के लिए तिथियां निर्धारित. बिरकोनी में पहला शिविर 15 एवं 16 जुलाई को [/aps] महासमुंद : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिरकोनी के फर्जी ऋण प्रकरणों की जांच के लिए समिति के अंतर्गत सभी गांवों में शिविर लगेंगे। कलेक्टर ने आज समय-सीमा बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को बिरकोनी में जांच के लिए शिविर हेतु गांव वार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गांव में लगने वाले इन शिविरों में फर्जी ऋण प्रकरण से पीड़ित किसान शिविर में उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं, जिससे कि मामलों की जांच की जा सके। जांच के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा गठित जांच टीम उपस्थित रहेगी।
कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा बैठक में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिरकोनी के फर्जी ऋण प्रकरणों की जांच के संबंध में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा तय किए गए रोस्टर के अनुसार बिरकोनी में 15 एवं 16 जुलाई, बड़गांव में 17 जुलाई, बरबसपुर में 18 जुलाई, नवापारा में 19 जुलाई अचरीडीह में 20 जुलाई, कांपा में 22 जुलाई, परसवानी 23, खट्टीडीह 24 जुलाई, अमावस में 25 जुलाई, गोपालपुर में 26 जुलाई और मुस्की में 27 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप पंजीयक सहकारी समिति ने बताया कि जिन गांवों में शिविर लगेंगे वहां किसानों को शिविर की जानकारी देने के लिए मुनादी की करायी जा रही है। किसानों को फर्जी ऋण प्रकरण की शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन देना होगा और इससे संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा। अधिकारियों ने बताया कि 13 जुलाई तक फर्जी ऋण प्रकरण के प्राप्त 124 आवेदनांे में से 45 प्रकरणों की जांच कर निराकरण किया जा चुका है। शिविर में लंबित रहने वाले आवेदनों की जांच के लिए पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा शिविर तिथि की जानकारी के लिए मुनादी करायी जाएगी।