[button color=”red” size=”small” link=”http://MyCityMyChoice.com” icon=”” target=”false”] MyCityMyChoice.com [/button] मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीते 27 अप्रैल को रायगढ़ प्रवास के दौरान लाईवलीहुड कालेज में स्थापित ई-लर्निंग सेन्टर का शुभारंभ करते हुए विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ओपी जिंदल लाईवलीहुड कालेज के हास्पिटलिटी सेक्टर के विशेषज्ञ से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए लाईवलीहुड कालेज के प्रशिक्षणार्थियों को भी समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती केराबाई मनहर, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, कमिश्नर श्री सोनमणी बोरा, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रजत कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
[pullquote-left] रायगढ़ का लाईवलीहुड कालेज प्रदेश का पहला कालेज है जहां ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्ध है [/pullquote-left] यहां विभिन्न टे्रडों का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य एवं देश के प्रतिष्ठित टे्रनिंग सेन्टर के विषय-विशेषज्ञों से सीधे संपर्क कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए लाईवलीहुड कालेज में 60 युवतियों को वर्तमान में फ्रन्ट आफिस कम रिसेप्शनिष्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।