जिला प्रशासन के प्रयास को सराहा
MyCityMyChoice.com : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 27 अप्रैल को रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के झारा शिल्पियों द्वारा बनाए जाने वाले बेलमेटल के प्रदर्शन एवं मार्केटिंग के लिए नवनिर्मित झारा एम्पोरियम का विधिवत उद्घाटन किया। यह एम्पोरियम रायगढ़ शहर के ह्दय स्थल नटवर स्कूल के बाजू में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। इस एम्पोरियम में रायगढ़ जिले के एकताल गांव के सिद्धहस्त झारा शिल्पियों के द्वारा तैयार किए गए बेलमेटल को आकर्षक ढंग से प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने झारा शिल्प को बढ़ावा देने तथा बेलमेटल की बेहतर मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। उन्होंने संभागायुक्त श्री सोनमणी बोरा एवं कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी की इस अभिनव पहल की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे झारा शिल्पियों के उत्पाद का न सिर्फ प्रचार-प्रसार होगा बल्कि उन्हें उनके द्वारा तैयार किए गए बेल मेटल का वाजिब मूल्य भी मिलेगा। झारा शिल्प एम्पोरियम का निर्माण एवं उसकी आकर्षक साज-सज्जा का काम सहायक कलेक्टर श्री गौरव सिंह की देखरेख में मात्र 15 दिवस की अल्पावधि में किया गया है। इस एम्पोरियम में झारा शिल्पियों द्वारा तैयार एक से बढक़र एक, नायाब बेलमेटल प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने झारा शिल्प एम्पोरियम की साज-सज्जा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से रायगढ़ के झारा शिल्प को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित झारा शिल्पियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
संभागायुक्त श्री बोरा एवं कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने एकताल के झारा शिल्पियों की बेहतरी एवं उनके द्वारा बनाए जाने वाले बेल मेटल की मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास की विस्तार से जानकारी दी। संभागायुक्त श्री बोरा ने बताया कि एकताल गांव में रह रहे झारा शिल्पियों को आबादी प्लाट दिए जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन कर ले-आउट दे दिया गया है। इस कालोनी में भूमिहीन एवं आवासहीन झारा शिल्पियों को प्लाट दिए जाने के साथ ही वहां झारा शिल्प के निर्माण के लिए कार्यशाला भवन एवं आवश्यकतानुसार मशीनें भी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि झारा शिल्प को देश-दुनिया में प्रचारित करने के लिए वेबसाईट भी तैयार की गई है। झारा शिल्प निर्माण की टे्रनिंग झारा परिवारों एवं अन्य इच्छुक युवाओं को देने की कार्ययोजना भी तैयार की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, श्रीमती केराबाई मनहर, पूर्व संसदीय सचिव सत्यानंद राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश पटेल, सर्वश्री गिरधर गुप्ता, राजेश शर्मा, नगर पंचायत खरसिया के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, संभागायुक्त श्री सोनमणी बोरा, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह उपस्थित थे।