रायगढ़: 16 जनवरी 2015/ खनिज विभाग द्वारा आज तमनार में 304 मिटरिक टन कोयले की खुली नीलामी 5 लाख 57 हजार रुपए में की गई। नीलामी की प्रक्रिया खनिज अधिकारी श्री एस.एस.नाग, तहसीलदार तमनार श्री पाण्डेय, पर्यवेक्षक सुनील दत्त शर्मा की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। नदी से अवैध उत्खनन के मामले में यह कोयला जब्त किया गया था।
खनिज अधिकारी श्री नाग ने बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में बीते दिनों तमनार इलाके से 284 मिटरिक टन तथा उरबा तमनार में 20 मिटरिक टन कोयला जब्त किया गया था। जब्त कोयला तहसील कार्यालय परिसर एवं उरबा में रखा गया था। दोनों स्थानों पर रखे कोयले का सेम्पल भेजकर उसका मूल्य निर्धारण कराया गया। तमनार तहसील कार्यालय में रखे गए 284 मिटरिक टन कोयले का आफसेट प्राईज 5 लाख 47 हजार 155 रुपए तथा उरबा तमनार में रखे गए 20 टन कोयले का आफसेट प्राईज 18 हजार 696 रुपए निर्धारित किया गया था। आज खुली नीलामी में कोयले को क्रय करने के लिए कई व्यापारी तमनार तहसील कार्यालय पहुंचे थे। घरघोडा के सुदेश कुमार अग्रवाल की बोली सर्वाधिक 5 लाख 57 हजार होने के कारण उन्हें जब्त कोयला दिए जाने की कार्रवाई की गई।