रायगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 मई को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में आम जनता के लिए मात्र 12 रूपए की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपए का सुरक्षा बीमा तथा 330 रूपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपए का जीवन बीमा प्रदान करने वाली सबसे सस्ती और सबसे सरल बीमा योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने सभी बैंकर्स को इन बीमा योजनाओं के तहत जिले के अधिक से अधिक लोगों को कवर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैंकर्स एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले के शत्-प्रतिशत बैंक खाता धारकों को उक्त दोनों बीमा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के सभी बचत बैंक खाताधारकों को मात्र 12 रूपए के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में दो लाख रूपए का बीमा कवर मिलेगा। बीमा की अवधि एक वर्ष है। जो एक जून से 31 मई की अवधि के लिए रहेगी। जिसका नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के सभी बचत बैंक खाता धारकों को मात्र 330 रूपए के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर दो लाख रूपए का बीमा कवर मिलेगा। जो बीमित व्यक्ति के किसी भी कारण निधन होने पर देय होगा। इसका भी प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण किया जा सकेगा और एक जून से 31 मई बीमा की अवधि होगी। दोनों बीमा योजना में प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से बैंक द्वारा ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से ले ली जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बीमा योजनाओं से जिले के अधिक से अधिक लोगों को कवर दिलाने के लिए गांववार शिविर आयोजित करने के निर्देश सभी बैंकर्स व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने शिविर के आयोजन के पूर्व वहां मुनादी तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर अपना आवेदन भर सके।
“खातों में कम से कम चार सौ रूपए की राशि अवश्य रखें”
कलेक्टर ने कहा कि सभी खाताधारक इन बीमा योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने खातों में कम से कम चार सौ रूपए की राशि अवश्य रखें या जिनके खातें में उक्त निर्धारित राशि नही है वो शिविर में उपस्थित होकर वहीं राशि जमा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है। बीमा योजना में शामिल होने के लिए एक सहमति पत्र बैंक में जमा करना होगा।