[button color=”red” size=”medium” link=”http://MyCityMyChoice.com” icon=”” target=”false”] MyCityMyChoice.com [/button] – विकासखंड खरसिया के ग्रामीण इलाकों में शासकीय राजस्व भूमि एवं वन भूमि में स्थित पहाड़ों एवं चट्टानों को अवैध रूप से फोड़कर बोल्डर एवं गिट्टी निकालने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिस पर जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही करने की बजाय खनिज विभाग सेटिंग कर अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में लगा है।
[pullquote-left] प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम पुछियापालि, आड़पथरा, बसनाझर, करपिपालि एवं कुनकुनी आदि गांवों में खुलेआम पहाड़ों को खोदकर अवैध रूप से खनन का कारोबार किया जा रहा है। [/pullquote-left] इसमें से निकलने वाले बोल्डर एवं गिट्टी का प्रयोग सरकारी कामों एवं उद्योगों में किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अनेको बार खनिज अधिकारीयों एवम् स्थानीय प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराये जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। बिना लीज के निकाले गए बोल्डरों का भारी मात्रा में सेंद्रीपालि पुल में भी उपयोग किया गया है जबकि उपरोक्त स्थानों में खनन करने हेतु अनुमति खनिज विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। फिर भी बेरोक – टोक अवैध खनन का यह खेल खेला जा रहा है। जिससे प्रतिमाह शासन को लाखों रूपये के राजश्व की क्षति हो रही है।
[tie_slideshow]
[/tie_slideshow]
[pullquote-left] हाल ही में ऐसा ही मामला ग्राम कुनकुनी में देखने को मिला [/pullquote-left] जहाँ पर भारी मात्रा में पहाड़ों को खोदकर बोल्डर निकाला जा रहा है। जबकि 2 साल पुर्व ही खनन की लीज समाप्त हो चुकी है। जब अवैध खनन के सम्बन्ध में खनन कार्य में लगे मजदूरों से पूछा गया तो उनके द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पुर्व पट्टाधारियों के माध्यम से अधिकारीयों को खर्चा पानी देकर खोदने की बात कही। यदि इसी प्रकार अवैध खनन जारी रहा तो प्रकृति की सुंदरता बढ़ाने वाले ये पहाड़ एवं चट्टान पूरी तरह नष्ट हो जाएंगे।