[su_heading size=”18″ margin=”5″]बिलासपुर आगमन पर पार्टी नेताओं ने की अगवानी [/su_heading]
वे पाली के पास कुछ ग्रामीणों से मिले। उन्हें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के संबंध में एक पत्र भी दिया।जिसे उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे ही लिया। यहां से वे मदनपुर पहुंच गए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। उनके साथ चरणदास महंत और मोहसिना किदवई भी थी।
राहुल गांधी के स्वागत के लिए बिलासपुर के चकरभाटा हवाई पट्टी मे प्रदेश के दिग्गज नेता पहुंचे थे। हालांकि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओ से नहीं मिले और बंद गाडी में निकले। राहुल के आगवानी में भी दिखी गुटबाजी अजीत जोगी समर्थकों ने लगाए जोगी जिन्दाबाद के नारे।
वहीं पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल का बयान था कि राहुल के प्रदेश दौरे से मुख्यमंत्री रमनसिंह बौखलाए हैं इसलिए दे रहे हैँ गलत बयान। उन्होंने कहा कि राहुल के आगमन से पार्टी को नई उर्जा मिलेगी।
वहीं उनकी डबरा में होने वाली सभा में प्रदेशभर के 50 हजार लोगों को पहुंचाने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों को जिम्मेदारी बांटी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी की डभरा सभा के लिए पूरे प्रदेश से बड़े पैमाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को साथियों सहित डभरा कार्यक्रम में पहुंचने की जवाबदारी दी गई है। 90 विधानसभाओं से विधायक और विधानसभा प्रत्याशी अपने-अपने साथियों, समर्थकों और विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ डभरा पहुंचेंगे। राहुल गांधी सड़क मार्ग से मदनपुर पहुंचेंगे। वहां कोयला खदान से प्रभावितों से लगभग डेढ़ घंटे चर्चा करेंगे।
इस दौरान कोल ब्लॉक से विस्थापितों की राहुल गांधी से एकांत में चर्चा होगी। मदनपुर कार्यक्रम का समन्वयक नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को बनाया गया है। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से कुदमुदा पहुंचेंगे। यहां हाथियों के आतंक से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे। कुदमुदा कार्यक्रम का समन्वयक पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत को बनाया गया है। उनके साथ विधायक श्यामलाल कंवर, जयसिंह अग्रवाल, लालजीत सिंह राठिया, रामदयाल उइके रहेंगे। सोमवार को राहुल गांधी रात्रि विश्राम सक्ती में करेंगे।
भूपेश ने बताया कि राहुल गांधी की साराडीह से डबरा तक की पदयात्रा में भाग लेने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से शुरू होने जा रही पदयात्रा में भाग लेने के लिए 6 बजे से ही कार्यकर्ता पहुंचने लगेंगे। कांग्रेस और कांग्रेस के मोर्चा संगठनों, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता पदयात्रा में राहुल गांधी का हमकदम बनकर चलेंगे। पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के भू-अधिग्रहण के महत्वपूर्ण मामलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे आमसभा का कार्यक्रम डबरा में रखा गया है।