शस्त्र लार्इसेंस धारियों को 15 फरवरी तक बायोडाटा जमा कराने के निर्देश
रायगढ: 27 जनवरी 2015 कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज यहां सृजन सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण की सिथति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं उठाव की सिथति की भी जानकारी ली। उन्होंने उप पंजीयक सहकारी समिति को समस्त नोडल अधिकारियों को यह निर्देशित करने के लिए कहा कि अब धान खरीदी के लिए मात्र चार दिन शेष बचे है। प्रत्येक केन्द्र पर कडी निगरानी रखी जाए। शासन के निर्देश का पालन सुनिशिचत करते हुए अब टोकन के आधार पर ही धान की खरीदी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिरी दिनों में कोचिया एवं दलाल गडबडी करने के फिराक में रहते है, इस सिथति को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। जिले में अब तक 3.15 लाख मिटरिक टन धान की खरीदी हुर्इ है। सोसायटियाें में भंडारित लगभग 2 लाख टन धान का परिवहन तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाध अधिकारी को समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए धान की कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंधित मिलर्स को कम से कम एक लाख मिटरिक टन का डीओ जारी कर इसका उठाव समितियों से सुनिशिचत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नर्इ दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शस्त्र लार्इसेंस एवं नवीनीकरण किए गए लार्इसेंस के दस्तावेजों को कम्प्यूटरीत किया जाना है। उन्होंने जिले के समस्त शस्त्र इसेंस धारियों से 15 फरवरी तक निर्धारित प्रपत्र में बायोडाटा जिसमें जन्म तिथि, स्थार्इ एवं अस्थार्इ पता, व्यवसाय, मोबार्इल नंबर, पिन कोड, शस्त्र लार्इसेंस का विवरण अनिवार्य रूप से लार्इसेंस शाखा में जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर कलेक्टर को समस्त शस्त्र लार्इसेंस धारियों को इसके लिए प«ा भिजवाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समयावधि में जानकारी न देने वालों के शस्त्र लार्इसेंस अवैध घोषित किए जायेंगे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को भी प्रपत्र लिखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को लोक शिक्षण मद के कायो को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी। योजनान्तर्गत शेष एजेंसियों को द्वितीय किश्त की राशि भी जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर ने अंशदायी पेंशन योजनान्तर्गत जिले के समस्त शिक्षक पंचायत की कटौती के लिए शीघ्रता से कार्रवार्इ सुनिशिचत करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए। कलेक्टर ने बैठक में सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के संबंध में दावा-आपत्ति की सिथति के बारे में भी नगरीय निकाय एवं जनपदों के अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को गांधी गंज मैदान को सुव्यवसिथत कर पाकि±ग के उपयोग लायक बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे, समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।