रायगढ़ – 20 फरवरी 2015/ जिला रोजगार कार्यालय के सौजन्य से 24 फरवरी को रायगढ़ में निजी संस्थानों की भागीदारी से रोजगार सह कैरियर मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह कैरियर मेला प्रात: 8 बजे से रायगढ़ स्टेडियम के सामने आयोजित होगा। जिसमें 8 नामी-गिरामी निजी प्रतिष्ठान अपने संस्थानों में विभिन्न प्रकार के रिक्त पदों की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों का मेले में चयन करेंगे।
[pullquote-left]प्राईवेट प्रतिष्ठान 100 से अधिक पदों की भर्ती करेंगे [/pullquote-left]
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि यह रोजगार सह कैरियर मेला रायगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली विशेष सेना भर्ती रैली को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है, ताकि 24 फरवरी को सैनिक भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आने वाले जिले के अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने का एक और वैकल्पिक अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि मेले में कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से जिले के युवाओं को उनके कौशल उन्नयन एवं रोजगार मार्गदर्शन के लिए दिए जाने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी भी दी जाएगी और कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण में उन्हें शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रायगढ़ जिले में युवाओं को रोजगार व्यवसाय से जोडऩे के लिए उनके कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का विशेष कार्यक्रम लाईवलीहुड कालेज के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। लाईवलीहुड कालेज द्वारा नियमित रूप से जिले के युवक-युवतियों को इलेक्ट्रीकल, पलम्बर, राजमिस्त्री, कारपेन्टर, एग्रीकल्चर, हास्पीटिलिटी, मेडिकल नर्सिंग, सिक्युरिटी गार्ड, वाहन चालक आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत युवाओं के प्लेसमेंट में भी प्रशासन आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग देता है।
रोजगार सह कैरियर मेला के माध्यम से जिंदल फैशन द्वारा फ्लोर मैनेजर, कम्प्यूटर आपरेटर एवं कैशियर की भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर आपरेटिग का ज्ञान जरूरी है। जिंदल फैशन रायगढ़ इस मौके पर बड़ी संख्या में सेल्स ब्वाय एवं गल्र्स की भी भर्ती करेगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास होना जरूरी है। इसी तरह अवेल इम्पेक्ट लिमिटेड द्वारा फील्ड मैनेजर, सुपरवाईजर, स्टोर कीपर एवं रिसेप्रशिष्ट, सहायक शाखा प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक ब्रांच मैनेजर की भर्ती की जाएगी। मैनेजर पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक जबकि अन्य पदों के लिए आठवीं से बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। रोजगार सह कैरियर मेला में नवकिसान बायो प्लाटेक बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेटेटिव तथा ऑटो सेंटर रायगढ़ द्वारा सेल्स मैनेजर, सेल्स एक्जक्विटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, आफिस असिस्टेन्ट, स्पेयर पार्ट्स एक्जक्टिविट, एलआईसी रायगढ़ द्वारा एडवाईजर, पीएनबी मेटलाईफ द्वारा इंश्योरेंस मैनेजर तथा एमपीएस स्टील पावर द्वारा टीचर एवं एकाउन्टेंट व आफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सिक्युरिटी एंड इन्टेलिजेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 वीं पास अभ्यर्थियों का चयन सिक्युरिटी गार्ड के लिए किया जाएगा।