[pullquote-left] जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई की गई
जागरूकता रैली निकली, लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली [/pullquote-left]
राज्य शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह आज से जोर-शोर से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में महापौर मधु किन्नर, जिला पंचायत के अध्यक्ष पुरूषोत्तम अजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश पटेल, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर की मौजूदगी में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व शहर के स्कूली बच्चों एवं महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकताओं एवं आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं रास्तों से होते हुए हास्पीटल परिसर पहुंची। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि साफ-सफाई निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसका संबंध अच्छी आदतों से है। जब हमारा परिवेश अच्छा रहता है तब हम बीमारियों से बचे रहते है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास की गंदगी से पूरा परिवेश प्रदूषित होता है और उसका असर हम सब पर पड़ता है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में सभी से सहभागी बनने की अपील की और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह एक अच्छा अभियान है। इसका संबंध सीधे-सीधे व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा है। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण जरूरी है। गंदगी बीमारियों की मुख्य जड़ है। अधिकांश बीमारियां इसकी वजह से फैलती है। इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखना हम सबकी नीजि और सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने घर, कार्यस्थल, पास-पड़ोस और मोहल्ले में स्वच्छता का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता को बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपने कार्यस्थल, घर, मोहल्ले एवं आसपास के इलाके की साफ-सफाई कर ध्यान दें। सार्वजनिक स्थलों पर न तो गंदगी करें और न ही दूसरों को गंदगी करने दें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय परिसर की साफ -सफाई की गई। स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रथ भी गांव के लिए रवाना किया गया।