[su_heading size=”17″ margin=”10″]ईलाज व साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, सीएमएचओ डॉ. उरांव, सिविल सर्जन डॉ. शिन्दे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का मुआयना कर वहां ईलाज के लिए आए मरीजों से उनकी बीमारी व ईलाज के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने आईशोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने के साथ ही वहां की व्यवस्था को दुरूस्त कराए जाने के लिए चल रहे कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के रसोई कक्ष का मुआयना किया और वहां मरीजों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी देखी। कलेक्टर ने खाद्यान्न सामग्री एवं रसोई की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के ऊपरी हिस्से के किचन शेड को ठीक कराए जाने के साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के परिजन के ठहरने के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय एवं भोजन बनाने के स्थान की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों के परिजनों द्वारा चिकित्सालय परिसर के शेड में भोजन बनाने के लिए धुआं रहित चुल्हा सिस्टम भी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों सहित अन्य कक्षों की जानकारी यहां आने वाले लोगों को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिसर एवं चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर साईन बोर्ड भी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय परिसर में लेण्ड स्केपिंग व गार्डन विकसित करने के लिए उद्यानिकी विभाग एवं एक्सपर्ट की सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान पूरे जिला चिकित्सालय परिसर का भ्रमण कर नालियों की स्थिति, पानी की निकासी की व्यवस्था का भी मुआयना किया।