[aph] रायगढ़ : [/aph] प्राचार्य किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में पीपीटी की आनलाईन काऊंसिलिंग के पश्चात प्रवेश के लिए कुछ सीटे रिक्त रह गई है। इसी तरह लैटरल एंट्री के तृतीय सेमेस्टर में भी प्रवेश उपरांत सीटें रिक्त है। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन एवं काऊंसिलिंग 5 अगस्त को की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी मूल दस्तावेज एवं उसकी दो छायाप्रतियों के साथ 5 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पंजीयन करा सकते है। काऊंसिलिंग में सम्मिलित होने के लिए 200 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जिन्होंने ऑनलाईन काऊंसिलिंग के लिए 200 रुपए का चालान जमा किया था और जिन्हें किसी भी चरण में प्रवेश के लिए सीट आबंटित नहीं हुई है उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीयन एवं काऊंसिलिंग पालीटेक्निक कालेज के कक्ष क्रमांक 2 में होगी। इसमें संस्था में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी भी भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर पीपीटी में इलेक्ट्रीकल के 7, इलेक्ट्रानिक एण्ड टेली कम्यूनिकेशन में 2, कम्प्यूटर साईंस में 9, मेट में 2 इस प्रकार कुल 20 सीट रिक्त है। लेटरेल एन्ट्री के तृतीय सेमेस्टर में सिविल मेकेनिकल, ईएनटी, कम्प्यूटर साईंस में एक-एक तथा मेट में 3 सीट इस प्रकार कुल 7 सीटे प्रवेश के लिए रिक्त है। प्रवेश के नियमों की जानकारी वेबसाईट www.cgdteraipur.ac.in का अवलोकन कर प्राप्त की जा सकती है।