[su_heading size=”18″ margin=”5″]आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक [/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों को 01 अगस्त से किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में इलेक्ट्रिकल एवं कम्प्यूटर आपरेटर व्यवसाय के संबंध में चार माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें इलेक्ट्रिकल अंतर्गत बेसिक इलेक्ट्रिक्ल टे्रनिंग, इलेक्ट्रिकल वायरमेन, हाऊस वायरिंग एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अंतगत कम्प्यूटर फण्डामेंटल-एमएस आफिस एण्ड इंटरनेट, डेस्कटाप पब्लिशिंग, कम्प्यूटर नेटवर्किंग शामिल है। इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण के लिए निर्धारित योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन 17 जुलाई से किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ के कम्युनिटी प्रकोष्ठ से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर 30 जुलाई तक जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ के प्राचार्य / मुख्य समन्वयक से संपर्क कर सकते है।