[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने सारंगढ़ ब्लाक के 6 शिक्षकों को ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया है। सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ को उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए संबंधित शिक्षकों का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने के साथ ही इसे सेवा पुस्तिका में भी इंद्राज करने के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईओ श्री नीलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान 7 जुलाई को निरीक्षण दल ने प्राथमिक शाला रापागुला, सराईपाली, मिडिल स्कूल छोटे खर्री, प्राईमरी स्कूल कटेली एवं बेलपाली व घसियापारा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उक्त 6 स्कूलों में क्रमश: सहायक शिक्षक पंचायत श्रीमती सुकवारा जांगड़े, मनोज कुमार पारेश्वर, पी.एल.वारे, रमेश बरिहा, देवचरण सिंह एवं सीता यादव अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे। शिक्षक श्रीमती जांगड़े, श्री टी.एल.वारे, देवचरण सिंह एवं श्रीमती सीता यादव का 7 जुलाई का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है जबकि सहायक शिक्षक पंचायत मनोज कुमार पारेश्वर का 4 से 7 जुलाई, श्री बरिहा का 19 जून से 7 जुलाई तक नो वर्क नो पे किए जाने का आदेश जारी किया गया है।