[aps] अपने खेत के पास स्थित बावली में नहाने को लेकर वृद्ध ग्रामीण से रंजिश रखते हुए उस पर टांगी से प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया है। वृद्ध को गंभीर स्थिति में तमनार से रायगढ़ रिफर किये जाने की जानकरी मिली है। [/aps] रायगढ़ : इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना अंतर्गत ग्राम चितवाही निवासी देवनारायण पिता जगदेव सिदार 45 वर्ष की गांव में ही खेत के पास एक बावली है बताया जाता है कि इस बावली में गांव का ही रहने वाले नोहरदास पिता दानीदास 65 वर्ष रोज नहाने आया करता था। इसी बावली से अपने खेत में सिंचाई करने के कारण देवनारायण के द्वारा नोहरदास को बावली में आने से मना किया गया था। इसी क्रम में आज सुबह करीब 9 बजे जब नोहरदास हमेशा की तरह बावली में पहुंचा और नहाने की तैयारी कर रहा था तभी वहां देवनारायण टांगी लेकर पहुंचा और जब तक नोहरदास कुछ समझ पाता तब तक देवनारायण ने उस पर टांगी से प्राणघातक हमला करते हुए उसके गर्दन पीठ तथा कनपटी के पास तीन वार कर दिया और नोहरदास को मौके पर ही मरणासन्न स्थिति में छोड़कर गांव की ओर भाग गया। घटना की जानकारी गांव वालों से मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और लहुलूहान नोहर दास को संजीवनी 108 से तमनार अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करने के बाद आरोपी देवनारायण को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि तमनार अस्पताल में वृद्ध ग्रामीण की स्थिति और बिगडऩे पर उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। डाक्टरों ने उसकी दशा को चिंताजनक बताया है।