[aph] अग्र समाज की बैठक आज अग्रसेन भवन में [/aph] रायगढ़ : विगत 5-6 वर्षो में समाज में होने वाले वैवाहिक समारोहों ने इतना खर्चीला रूप धारण कर लिया है कि समाज को इसे कम करने के लिये सोचने पर मजबूर कर दिया है। विवाह के अलावा विवाह की वर्षगांठ, जन्मदिन तथा जलवा समारोह की भव्यता एवं खर्चीले का आयोजन भी समाज के लिये चिंता का विषय बनते जा रहें है। क्योंकि मात्र पांच से दस प्रतिशत लोग ही आज के युग में ऐसे समारोह का खर्च आसानी से वहन कर सकते है शेष 90 प्रतिशत लोग मजबुरीवश देखा देखी ऐसे समारोहों में खर्च कर रहें है जिसमें समाज की छवि धूमिल हो रही है।
[highlight color=”yellow”]इसी ज्वलंत मुद्दे पर विचार कर सर्वमान्य सामाजिक नियमों को बनाने के लिये श्री अग्रसेन सेवा संघ की सराहनीय पहल पर अग्रवाल समाज के सभी वर्ग के लोगों की बैठक 12 मई मंगलवार को सायं 5 बजे अग्रसेन भवन के ऊपरी हाली में आयोजित की गई[/highlight] रायगढ़ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी बैजनाथ अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, प्रहलाद राय, मुरारी लाल महमिया, वासुदेव मोदी, कृष्णकुमार गुप्ता, महेन्द्र कुमार मोड़ा सागरमल अग्रवाल, रोशनलाल अग्रवाल, रतनलाल केडिया, सुगनचंद, नरसिंग केडिया, गोपालदास गुप्ता, गणेश कुमार जगतरामका, रामदास अग्रवाल, जोगीराम बोंदिया, अजय रतेरिया, जगदीश सिंघल, विजय अग्रवाल, कैलाश बेरिवाल, संतोष अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अनिल रतेरिया, चतुर्भुज अग्रवाल, गौरीशंकर गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दिनेश कलानोरिया, गुलाब डालमिया, बजरंग निगानिया, रामअवतार महमिया, निरंजन नहाडिय़ा, डॉ राजेन्द्र अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ जनों ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से कहा कि श्री अग्रसेन सेवा संघ की पहल अत्यंत सराहनीय है और हमारे समाज के लिये गौरव की बात है कि अन्य समाज के लोग भी हमारे अच्छे कार्यो एवं जनहित के मुद्दों पर हमारा समर्थन करते है। वरिष्ठ जनों ने आग्रह किया है कि देश हित एवं समाज हित में 12 मई को आयोजित बैठक में अवश्य पधार कर बहुमूल्य सुझाव देवें ताकि समाज में फैल रहे इस जहर को रोकने सर्वमान्य पहल की जा सके।
[aph] श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने बताया कि [/aph] खर्चीली शादी रोकने सर्वमान्य सामाजिक नियम बनाने की पहले विगत एक माह से जारी है। विशेषकर युवाओं में आई जागृति के कारण इस बात का प्रचार सोशल मिडिया में जमकर होनें से रायगढ़ के आसपास के नगरों में भी इस प्रकार की पहल शुरू हो गई है। अनेक युवा तो स्वयं के विवाह को समाज के द्वारा बनाये जाने वाले नियमों को मानने संकल्प पत्र भी भर रहें है। श्री अग्रवाल ने सभी बंधुओं से आग्रह किया है कि 12 मई मंगलवार को सायंकाल 5 बजे से नई क्रांति लाने आयोजित बैठक में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझाव देवें जिसमें हमारा जन जन के सामने एक आदर्श के रूप में स्थपित हो सके।