खरसिया – प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत सचिवों के वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगो के निराकरण हेतु निम्नांकित बिन्दुओं में आवश्यक कार्यवाही आदेश जारी करने के लेकर पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया।
विदित हो कि प्रदेश पंचायत सचिव संध छत्तीसगढ के आव्हान पर तीन सूत्रीय मांग जिनमे सचिवों के वेतन भुगतान निजी खाते मे प्रदान करने के आदेश एवं वर्तमान में हो रही वेतन भुगतान की विसंगति का दूर करते हुए स्पश्ट आदिश जारी किया जावे, दुसरा पंचायत विभाग के रिक्त पद पर करारोपण एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के पद को अर्थावत रखते हुए शत प्रतिशत पदोन्नति जारी किया जावे, तीसरा मांग चतुर्थ श्रेणी के पद पंचायत विभाग में स्वीकृत करते हुए सचिवो के परिवार के न्यूनतम योग्यता वाले को अनुकम्पा के साथ साथ पांच लाख का मुआवजा राषि स्वीकृत प्रदान किया जावे। के अलावा वित्तीय मांग में वरिश्ठ वेतनमान वर्श 1995 से 2004 के नियुक्ति वाले सचिवों को 9300 से 34800 का वेतनमान एवं ग्रेड वेतन बैंड 4200 एवं पूर्ण पेंषन का लाभ दिया जावे, दुसरा कनिश्ठ वेतनमान वर्ष 2004 से आज पर्यन्त नियुक्त सचिवों को 5200 से 20200 का वेतनमान के साथ साथ एवं ग्रेड पे 2400 रूपये दिया जावे समयावधि के अंदार उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर आदेश जारी करने की मांग की गई है।