[pullquote-left] कलेक्टर की पहल पर मंत्री श्री अग्रवाल ने दी सहमति [/pullquote-left]
सारंगढ़ : रायगढ़ जिले के सारंगढ़ वासियों की गौरवपथ के जीर्णोद्धार की प्रमुख मांगों पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कल रायगढ़ प्रवास के दौरान अपनी सहमति जताते हुए इस काम को तुरंत कराये जाने के निर्देश दिए है।
[pullquote-left] मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन पर सहमति जताते हुए सारंगढ़ के गौरव पथ के जीर्णोद्धार के तुरंत 3 करोड़ 61 लाख रुपए की स्वीकृति दिए जाने तथा इस काम को तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए। [/pullquote-left] रायगढ़ के प्रवास पर आए मंत्री श्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय के अध्यक्षों एवं नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने उन्हें सारंगढ़ में पूर्व में निर्मित गौरवपथ की जीर्ण-शीर्ण हालत के बारे में जानकारी देते हुए इस काम को मंजूरी दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गौरव पथ का निर्माण शहर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग को चिन्हित कर कराया गया था। भारी वाहनों के चलते एवं मार्ग से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। वाहनों की आवाजाही से पूरा ईलाका धूल और गर्दो-गुबार से प्रदूषित होता है। इससे नागरिकों को बेहद परेशानी हो रही है। बीते 18 मार्च को वह सारंगढ़ भ्रमण के दौरान गौरव पथ का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान वहां के लोगों ने गौरव पथ के जीर्णोद्धार की मांग प्रमुखता से की थी। कलेक्टर श्रीमती मंगई ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 61 लाख का प्राक्कलन भी तैयार कर उन्होंने स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को भिजवाया है। बैठक में उपस्थित विधायक सारंगढ़ श्रीमती केराबाई मनहर और रायगढ़ विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल ने सारंगढ़ के गौरव पथ के जीर्णोद्धार को जरूरी बताते हुए मंत्री श्री अग्रवाल से इस काम को प्राथमिकता से कराए जाने का आग्रह किया।