रायगढ़ : 31 जनवरी 2015/ थल सेना भर्ती हेतु फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित रैली के लिए रायगढ़ जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिकाधिक संखयां में चयन बढाने के उद्देश्य से लाईवलीहुड कालेज रायगढ़ के माध्यम से निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु विभिन्न विकास खण्डों में आज 31 जनवरी को शारीरिक परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से लगभग 200 अभ्यार्थी चयनित हुए।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण हेतु विभिन्न विकास खण्डों में पूर्व निर्धारित स्थलों में न्यूनतम योग्यता, शारीरिक जांच तथा 1600 मीटर की दौड के आधार पर प्रशिक्षण दिए जाने योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इसके अंतर्गत धरमजयगढ़ विकास खण्ड से 15, खरसिया से 26, घरघोडा से 24, तमनार से 35, लैलूंगा से 41, रायगढ़ से 28 तथा विकास खण्ड पुसौर से 31 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। ऐसे समस्त अभ्यार्थियों को अपने फोटोग्राफ्स, अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड यादि हो, कपडो तथा अन्य आवश्यक सामग्री के साथ 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे अपने निवासरत जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है, ताकि वे आगामी भर्ती रैली के लिए पूंजीपथरा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क, आवासीय शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की तैयारी मे भाग ले सकेंगे।
इसी तरह सारंगढ एवं बरमकेला विकास खण्ड हेतु 3 फरवरी को शासकीय बालक उच्च.माध्यमिक विद्यालय बरमकेला एवं शासकीय बहु.उच्च. माध्यमिक विद्यालय सारंगढ में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। चयन कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से होगा। निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण में चयन के लिए युवाओं को 10 वीं (45 प्रतिशत अंक) या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष एवं ऊंचाई 170 सेन्टीमीटर हो। 1600 मीटर की दौड न्यूनतम 6.30 मिनट में पूर्ण करना जरूरी है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 8 वीं पास तथा ऊंचाई 164 सेन्टीमीटर तथा आयु सीमा एवं दौड की अवधि सामान्य आवेदकों के अनुसार होगी। ऐसे सभी abhyarthi जो फरवरी माह से लाईवलीहुड कालेज रायगढ़ द्वारा आयोजित निःशुल्क आवासीय शारीरिक एवं लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में जानकारी के लिए इच्छुक युवक जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते है। युवाओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 स्थापित किया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क प्रशिक्षण कैम्प में भाग लेने के लिए युवा अपना पंजीयन करा सकते है।
थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी , सैनिक लिपिक, सैनिक सहायक नर्सिंग, सैनिक तकनीकी ड्रेसर , सैनिक तकनीकी, सैनिक टेडमेन आदि की भर्ती की जाती है। भर्ती रैली में 1600 मीटर की दौड, बीम लगाना, बैलेसिंग बीम एवं 9 फीट की खाई को पार करने का टेस्ट लिया जाता है। एनसीसी ए, बी, सी प्रमाण-पत्र धारक को बोनस अंक मिलते है। रैली में आने से पूर्व युवाओं को अपने योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, निवास, जाति, चरित्र, एनसीसी प्रमाण-पत्र यादि उपलब्ध हो तो लाना पडता है, के साथ ही 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र तथा 20 नग पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ भी लाना जरूरी है। शारीरिक परीक्षा में सफल abhyarthiyon का चिकित्सीय जांच होती है। इसमें सफल होने पर लिखित परीक्षा ली जाती है। सेना भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक युवा जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क कर सकते है।