[aps] शादी समारोह में हुई घटना, 9 की स्थिति गंभीर
प्रशासन की टीम ने दिखाई चुस्ती, हालात काबू में [/aps]
रायगढ़ : शनिवार की रात रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले छींच गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में लगभग 80 लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो शादी कार्यक्रम में जो रसगुल्ला ग्रामीणों को खिलाया गया। उसी से ग्रामीण बीमार हुए। बीमार हुए ग्रामीणों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और छोटे छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। 71 ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर में भर्ती कराया गया है। तो वहीं गंभीर रूप से बीमार हुए 9 लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया है जिनकी स्थिति बेहद गंभीर है। इसके अलावा शादी कार्यक्रम का खाना खाने के बाद कुछ ही देर में ग्रामीणों को उल्टियां होने लगी। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही ग्रामीण बीमार पडऩे लगे। फूड प्वाइजनिंग की यह घटना शाम 6 बजे से शुरू हो गई थी और देखते ही देखते यह आंकड़ा 80 तक पहुंच गया। लेकिन जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभावितों को पुसौर प्राथमिक चिकित्सालय के साथ-साथ रायगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचवाना शुरू कर दिया था जिसके चलते प्रभावितों में से किसी की मौत नही हुई। अगर समय रहते प्रशासन की टीम हरकत में नही आती तो निश्चय ही चार से पांच लोगों की मौत हो सकती थी।
[aps] पुसौर के ग्राम छिंच में राठौर परिवार के घर में शादी का माहौल चल रहा था और देर शाम 6 बजे समारोह में शामिल होनें ने भोजन के साथ-साथ रसगुल्ले का भी सेवन किया था और इसके सेवन करने के कुछ देर बाद बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरूषों में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया और लोगों को एक के बाद एक उल्टी दस्त शुरू हो गई। [/aps] तत्काल ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों तथा विवाह में शामिल लोगों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी गई तो तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कार्यक्रम में परोसे गए रसगुल्ले से लोगों को यह बीमारी हुई है। गर्मी अत्यधिक होने के कारण परोसे गए व्यंजन खराब हो गए एवं लोगों को बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद डाक्टरों की एक टीम रायगढ़ जिले से देर रात पुसौर पहुंच गई थी और मौके पर पुसौर तहसीलदार एस.के.लाल, खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह तथा पुसौर थाने के प्रभारी कुरैशी दलबल के साथ पहुंच गये थे। प्रशासन के निर्देश पर प्रभावितों की उल्टी जांच के लिये भेज दी गई है और पुलिस ने भी घटना स्थल पहुंचकर रसगुल्लों को जब्त करके परीक्षण के लिये भेज दिया है।
[toggle title=”लाइट गुल होने से रसगुल्ले खराब होने की आशंका” state=”open”]प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस समारोह में शामिल लोगों को सुबह के खाने में कुछ नही हुआ था और दोपहर बाद लाईट गुल हो गई थी और जिसके बाद दो तीन दिन पहले बने रसगुल्ले शायद खराब हो गये थे और उसी से उल्टी दस्त फैलते चली गई। इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. हबेल सिंह उरांव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से ग्रामीण बीमार हुए है। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर और जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही एक टीम भेजा गया था। रविवार को शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया जाएगा। [/toggle]