Snapdeal ने Tweet कर के बताया की उसने Micromax मॉडेल Canvas Spark के 20, 000 यूनिट्स सिर्फ 2 मिनिट के अंदर बेचे। Canvas Spark अभी सिर्फ Snapdeal के website पे उपलब्ध है और उसके लिये भी आपको पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा। Snapdeal ने Canvas Spark की सेल 1 मई को दोपहर 12:00 बजे पहले से रिजिस्टर्ड यूज़र्स के लिये ओपन की थी और कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो मिनिट के अंदर 20,000 यूनिट्स बिक गये। आइये जानने की कोशिश करते है ऐसा क्या है इस मॉडेल मे.
[pullquote-left] सस्ता और बज़ट के अंदर (Value for money) : [/pullquote-left] ये मोबाइल ऑनलाइन आप को सिर्फ 4,999 मे ही मिल रहा है। ये आप को और भी सस्ती लगेगी जब आप इसके पूरे फीचर्स के बारे मे जानेगें। वैसे भी मोबाइल के दीवानो जिन्हे नये नये मॉडेल ट्राइ करने का सौक होता है और हर दूसरे या तीसरे महीने मोबाइल चेंज करते रहते है उनकी लिये 4,999 कोई बड़ी रकम नहीं है। आम आदमी भी जो स्मार्ट फोन मे अपना हाथ आजमाना चाहता है ये रकम तो एक बार बिना सोचे दे हिसकता है। कुछ सालो पहले इतने रकम मे तो स्मार्ट फोन दूर की बात कलर मोबाइल भी नहीं मिलते थे.
[pullquote-left] गूगल का लेटेस्ट वर्ज़न, लॉलीपॉप (Lollipop) : [/pullquote-left] जी हाँ, Micromax का ये हॅंडसेट गूगले के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ आया है। अभी काफी लोगों ने जहां इसके पहले वाले वर्ज़न किटकेट ही ट्राई नहीं कर पाये थे उनके लिये ये सुनहरा मौका है की इतने काम बज़ट मे ये वर्ज़न इस्तेमाल कर पायेंगे। अभी तो ये Smasung जैसी बड़ी ब्रांड के काफी महंगे हॅंडसेट्स मे ही उपलब्ध है।
[pullquote-left] गॉरिला ग्लास (Gorilla Glass): [/pullquote-left] जी, आप को इस बज़ट मे गॉरिला ग्लास का भी अनुभव हो पायेगा और स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने के झंझटो से मुक्ति मिल गायेगी। ये फीचुर्स भी बाकी ब्रांड के काफी महगें हॅंडसेट्स मे ही उपलब्ध है।
[pullquote-left] डुअल सिम (Dual SIM): [/pullquote-left] इतना सब होने के साथ साथ Micromax की अन्य हॅंडसेट्स की तरह ही ये भी डुअल सिम के साथ आया है. डुअल सिम होने का फायदा तो हम सब जानते ही है।
[pullquote-left] बाकी के फीचर्स : [/pullquote-left] इसके बाकी फीचर्स भी काफी अट्रॅक्टिव है जितना आप इस बज़ट मे सोच सकते है उससे कही ज्यादा। जैसे 1 GB RAM, 8MP एवम् 2MP कॅमरा फ्लश के साथ, 4.7 इंच डिसप्ले, 2000mAh बेटरी.
[tie_list type=”checklist”]
- P.S. इस मोबाइल हॅंडसेट के सारे फीचर्स जानने के लिये आप कंपनी की official website पे जा के देख सकते हैं।
[/tie_list]
[pullquote-left] कैसे खरीदें ? [/pullquote-left]आगर आप इसे खरीदना चाहते है तो सबसे पहले Snapdeal की website पे जा के आप कोरिजिस्टर करना होगा। 1 मई से रेजिस्ट्रेशन एक बार फिर स्टार्ट हुआ है. रेजिस्ट्रेशन होने के बाद सेल के दिन और समय लॉगिन करके खरीदना होगा। कंपनी के लास्ट सेल मे सिर्फ Cash On Delivery ही एक पेमेंट आपशन था. इसलिये एक बार आप जरूर चेक कर ले की आप के शहर मे ये सुविधा है की नहीं।