अब बतायें कितनी चूडियां चुरायीं थीं?
1 दुकान से 7 चोरों ने कुछ चूडियाँ चुराईं और भागकर 1 जंगल में छिप गये। रात होने पर सभी सो गये।
आधी रात को 2 चोर उठे, उन्होंने कहा आपस में बाँट लें, बराबर बराबर बांटने के बाद 1 चूडी बची।
अब उन्होंने निश्चय किया कि तीसरे को जगाकर 3 बराबर हिस्से कर लें, लेकिन फिर 1 चूडी बची।
चौथे को जगाकर 4 बराबर हिस्से किये फिर 1 चूडी बची। इस प्रकार 6 वें तक बराबर हिस्से करने पर 1 चूडी बचती रही
लेकिन 7 वें को जगाकर 7 बराबर हिस्से किये ताे 7 बराबर हिस्से होने के बाद 1 भी चूडी नहीं बची ।
अब बतायें कितनी चूडियां चुरायीं थीं?
अगर आप नीचे के 5 में से 3 पज़ल हल कर लिए तो आप बहुत बुद्धिमान हैं
- प्रिया अरुण की बेटी है ! अरुण प्रिया का पिता है !
- इसका मतलब क्या है?
- एक आदमी घर से कुछ धन (रूपये पैसे ) ले कर चला
- एक कमरे में चार सो आदमी थे….अब कितने बचे?
- इस चित्र मे कितने लोग हैं?