अब बतायें कितनी चूडियां चुरायीं थीं?
1 दुकान से 7 चोरों ने कुछ चूडियाँ चुराईं और भागकर 1 जंगल में छिप गये। रात होने पर सभी सो गये।
आधी रात को 2 चोर उठे, उन्होंने कहा आपस में बाँट लें, बराबर बराबर बांटने के बाद 1 चूडी बची।
अब उन्होंने निश्चय किया कि तीसरे को जगाकर 3 बराबर हिस्से कर लें, लेकिन फिर 1 चूडी बची।
चौथे को जगाकर 4 बराबर हिस्से किये फिर 1 चूडी बची। इस प्रकार 6 वें तक बराबर हिस्से करने पर 1 चूडी बचती रही
लेकिन 7 वें को जगाकर 7 बराबर हिस्से किये ताे 7 बराबर हिस्से होने के बाद 1 भी चूडी नहीं बची ।
अब बतायें कितनी चूडियां चुरायीं थीं?
अगर आप नीचे के 5 में से 3 पज़ल हल कर लिए तो आप बहुत बुद्धिमान हैं
- Agar kisi se sacha pyar karte ho to…
- तो अब बताओ ऐसा क्यों हो रहा था?
- हिंदी पहेलियाँ – Hindi Paheliyan # Part1
- What is hidden in this image?
- अगर उत्तर दिया तो आप whatsapp के राजा कह लाऐंगे 🌹+👀+👉🏻+👱🏻♀+🚶🏻+🍻+❤+☺ Konsa song hai