खरीदे जा रहे धान की गुणवत्ता व व्यवस्था पर नाराजगी जताई
धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों को होगी जेल
रायगढ़ / कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक रूप से मुआयना कर वहां किसानों से खरीदे जा रहे धान की गुणवत्ता, धान बेचने आए किसानों की ऋण पुस्तिका तथा खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। केन्द्रों में खरीदे जा रहे धान की क्वालिटी तथा फड़ एवं डे्रनेज का माकूल इंतजाम न होने को लेकर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को अच्छी क्वालिटी का साफ-सुथरा धान खरीदने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी तरह की अफरा-तफरी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी आज से शुरू हुई जिले में धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने आकस्मिक रूप से सेवा सहकारी समिति कोतरा तारापुर, नंदेली, तरेकेला तथा कोड़ातराई पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां किसानों से खरीदे जा रहे धान की गुणवत्ता का मुआयना किया। खरीदे जा रहे धान में कचरा-काड़ी व बदरा पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए समिति प्रबंधकों को इस तरह का धान हरगिज न खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान में गर्दा-गुबार व कचरा पाए जाने पर संबंधित किसान को उसे साफ-सुथरा कर लाने की समझाईश दी जानी चाहिए। उपार्जित धान में नमी की मात्रा की भी जांच मास्चर मशीन से उन्होंने इन केन्द्रों में अपने सामने कराया। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने रायगढ़ ब्लाक में आदर्श धान खरीदी केन्द्र के रूप में चिन्हित कोतरा तारापुर में फड़ एवं डे्रनेज तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर की कनेक्टिविटी न होने पर कलेक्टर ने समिति के नोडल अधिकारी दाताराम नायक को तत्काल इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्र तारापुर में धान बेचने के लिए कुल 15 गांव के किसान आते है। यहां 1034 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसी तरह नंदेली धान खरीदी केन्द्र में भी पर्याप्त व्यवस्था न होने पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक राजेश पटेल को चेतावनी देते हुए उसे अपने कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नंदेली में धान बेचने आए कृषक हेतराम सिदार के धान की क्वालिटी ठीक न होने की वजह से उसे रिजेक्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खराब क्वालिटी का धान कही पर भी खरीदे जाने का मामला मिला तो इसके लिए सीधे समिति प्रबंधक को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने नंदेली केन्द्र में कार्यरत हमालों का रोस्टर बनाने के भी निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्र में काम करने वाले हमाल रोस्टर के अनुसार तौलाई एवं धान की लोडिंग का काम करेंगे। नंदेली सोसायटी में 598 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है। इस सोसायटी के अंतर्गत कुल 13 गांव है तथा धान का कुल रकबा 1142 हेक्टेयर है। नंदेली सोसायटी में 82 नये किसानों के पंजीयन तथा धान के रकबे में 250 एकड़ की वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर ने इस मामले की जांच के भी निर्देश दिए। तरेकेला धान खरीदी केन्द्र के जांच के दौरान कलेक्टर ने वहां क्रय किए जा रहे धान में कनकी की मात्रा पाए जाने पर किसानों से इसके बारे में पूछताछ की। किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर से कटाई व मिजाई के कारण धान के कुछ मात्रा कनकी के रूप में तब्दील हो जाती है। इस सोसायटी में 592 किसानों ने पंजीयन कराया है जिनके द्वारा बोए गए धान का रकबा 1311 हेक्टेयर है। इस सोसायटी का एक उपकेन्द्र पटेलपाली भी है। धान खरीदी के शुरूआती दिन यहां 11 किसान कुल 520 क्ंिवटल धान लेकर बेचने के लिए आए थे।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी इसके पश्चात धान खरीदी केन्द्र कोड़ातराई पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता एवं नोडल अधिकारी अमित पटेल को केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस सोसायटी में धान खरीदी के लिए 10 हजार नग बारदाना उपलब्ध कराया गया है। इस सोसायटी में शामिल 14 गांव के 1121 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है जिसमें 35 नये किसान शामिल है। नये किसानों के पंजीयन के कारण धान के रकबे में 100 एकड़ की वृद्धि दर्ज की गई है।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आज 16 नवंबर से शुरू कर दी गई है जो 31 जनवरी तक की जाएगी। रायगढ़ जिले में धान खरीदी 121 केन्द्रों में की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले में 65275 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीकृत किसानों द्वारा बोए गए धान का कुल रकबा 1 लाख 22 हजार हेक्टेयर है। इस साल जिले में 5265 नये किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। नये किसानों के पंजीयन से धान के रकबे में 11 हजार 302 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। समर्थन मूल्य पर मोटा एवं स्वर्णा धान की खरीदी 1410 रुपए तथा पतला धान 1450 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर से क्रय किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उप संचालक पंजीयक श्री बसंत कुमार, खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।