👉 खरसिया। आज प्रकाष पर्व के अवसर पर स्थानीय पंजाबी गुरूद्वारा में सिक्ख समाज खरसिया द्वारा विषाल लंगर का आयोजन किया गया। उक्त लंगर में षहर के सिक्ख समुदाय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी समुदाय के हजारो लोगो ने इस विषाल लंगर में पहुंच प्रसाद रूपी भंडारा ग्रहण किया। प्रकाष पर्व के अवसर पर आयोजित इस लंगर को सफल बनाने सिक्ख समाज के प्रेमसिंह सलूजा, दिलीप सिंह सलूजा, हरभजन सिंह सलूजा, बेयंत सिंह हुर्रा, बलबीर सिंह अरोरा, महंेन्द्र सिंह, बंटू सलूजा अरूण अरोरा, बिन्नी सलूजा, सहित अनेक सिक्ख समुदाय के लोग लगे रहे।
👉खरसिया – मरीज भटकते रहे और चिकित्सक अपने आप में व्यस्त रहे । स्थानीय सिविल हास्पीटल खरसिया में दिन के लगभग 11.30 बजे से 12.45 बजे तक सैकडो मरीज अस्पताल परिसर में डाक्टरों को खोजते भटकते रहे वहीं चिकित्सकगण अस्पताल के उपरी कक्ष मे बैठे आपस में बात चीत करने व्यस्त रहे। इस दौरान कई छोटे बच्चे जिन्हें सर्दी, खासी, बुखार आदि छोटी मोटी बिमारी थी उन्हें लिये बच्चो के परिजन घंटो अस्पताल परिसर में बैठे डाक्टरों का इंतजार करते बैठे रहे किंतु इन पीडितों का सुध लेने वाला एक भी डाक्टर में मानवता नहीं दिखी।
👉 खरसिया। नगर में कांजी हाउस नहीं होने के कारण से षहर की सडको पर आवारा पषुओं की बाढ सी आ गई है। आज षहर का कोई भी ऐसा सडक नहीं होगा जहां आवारा मवेषी सडको पर टहलते, पगुराते न दिखे। षहर के मवेषी मालिको द्वारा अपेन मवेषियों को खुला छोड देने एवं षहर में कांजी हाउस नहीं होने के कारण से इन दिनों नगरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को खरसिया की सडको पर परेषानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में न तो स्थानीय प्रषासन के अधिकारी इस समस्या का समाधान ढुढते नजर आ रहे है और न ही नगर पालिका प्रषासन।
👉 खरसिया – एमजी में वार्षिक खेलकूद सम्पन्। दिनांक 14 एवं 15 जनवरी 2016 को महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया में प्राचार्य डाॅ0 पी सी घृतलहरे के संरक्षण व क्रीड़ाधिकारी डाॅ0 रमेष टण्डन के निर्देषन में वार्षिक खेलकूद सम्पन्न हुआ। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई।
👉 खरसिया – एटीएम का पिन पूछकर निकाले पैसे
फोन कर्ता ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर पूछ़ा कोड । फोन के माध्यम से एटीएम का पिन पूछकर खाते से पैसे पैसे निकालने का सनसनीखेज मामला प्रकाष में आया है। उक्त मामला खरसिया के मौहापाली रोड़ का है।
👉 खरसिया। षंभुराम किरोड़ीमल अग्रवाल नावापरिहा फर्म की आनंदी देवा का 67 वर्श की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। स्व. आनंदी देवी किरोड़ीमल अग्रवाल की धर्मपत्नि थी वे अपने पीछे पांच बेटों दो बेटियो नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ कर गयी है। 16 जनवरी को स्थानीय मुक्तिधाम में सभी बंधु बांधवों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उनके ज्येश्ठ पुत्र अषोक अग्रवाल ने उन्हे मुखाग्नि दी।
FOR FULL NEWS LOG ON TO – www.mycitymychoice.com