खरसिया। चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में आंध्रप्रदेष निवासी 45 वर्शीय अधेड की मृत्यु हो गयी। बीती रात्रि वह खरसिया स्टेषन में जब बिलासपुर टाटा पैसंेजर पूरी तरह रूक नहीं पाई थी तब उतरने का प्रयास कर रहा था इस प्रयास में उसका बांया हाथ कट गया और बाद में सिविल हास्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
16 नंवबर की रात्रि लगभग सवा नौ बजे बिलासपुर टाटा पैसेंजर जो बिलासपुर से आ रही थी उससे आंध्रपे्रदष निवासी गुरूवैय्या पिता त्रिपल हाल मुकाम डभरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. उतरने का प्रयास कर रहा था। गाडी अभी पूरी तरह स्टेषन पर रूक नहीं पाई थी जिसके कारण वह फिसल गया और अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म और गाडी के बीच गिर गया जिससे टेªन के पहियो के नीेचे आकर उसका बांया हाथ कट गया। बाद में गुरूवैय्या को गंभीरावस्था मे ंखरसिया के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टर सजन अग्रवाल एवं विक्रम राठिया के अथक प्रयास के बावजूद काफी मात्र में रक्त बह जाने के कारण उसने दम तोड दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना षुरू कर दी। मृतक आंध्रप्रदेष का निवासी था और वह खरसिया के सीमा से सटे जांजगीर चांपा जिले के डभरा में मुर्रा फैक्टरी में काम करता था।