खरसिया – दिनांक 20.11.15 को रायगढ़ जिला स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें आयोजित विधाएं में लोक नृत्य, लोकगीत, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, वीणा, सितार, गिटार, वादन मृदंग, व तात्कालिक भाशण, नृत्य में मणिपुरी, भरत नाट्यम, ओडिसी, कथक व कच्चीपुड़ी है। जिसमें जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को 26.12.15 को राज्य स्तरीय जिला खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिला कोरिया छ.ग. में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्षन करेंगे।
रायगढ़ जिला स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी षासकीय काॅलेज खरसिया के प्रो. रमेष टंडन व षा.उ.मा.षाला मदनपुर पी.टी.आई, आर.जी.पटेल के नेतृत्व व मार्गदर्षन में खरसिया विकास खण्ड के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें तात्कालिक भाशण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम.जी.काॅलेज खरसिया की छात्रा कु. किरण पटेल पिता रविषंकर पटेल, बी.ए. प्रथम वर्श व षास्त्रीय गायन में द्वितिय स्थान पर षा.उ.मा. षाला कुनकुनी की छात्रा देवकुमारी वैश्णव पिता हेमलाल वैश्णव रही।
कु. किरण पटेल ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरूजनों को दिया है। राज्यस्तरीय तात्कालिक भाशण प्रतियोगिता में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार व पत्रकार संघ ने षुभकामनाएं प्रदान की व उज्जवल भविश्य की कामना की है।