[aph] रायगढ़ : [/aph] शहर के स्टेशन चौक के पास एक ही दिन में दो गुटों के बीच दो बार वर्चस्व की लड़ाई गंैगवार की तर्ज पर होती रही। यह क्षेत्र कोतवाली का है जबकि एसपी कार्यालय से घटना स्थल की दूरी महज १०० कदम है। ऐसे में पुलिस के नाक के नीचे दो-दो बार बलवा होता रहा। इनमें पहले गुट ने मंगलवार दोपहर ११ बजे दूसरे गुट के एक युवक की पिटाई कर दी। वहीं शाम को दूसरे गुट ने पहले गुट के एक युवक की पिटाई कर दी। इस पूरे घटना की रिकार्डिंग मेहता पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे से हो गई है। अब पुलिस इसी रिकार्डिग को आधार मानकर कार्रवाई करने की तैयारी में लगी है।
[aph] बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के बेटे पर आरोप [/aph] जानकारी के अनुसार पहली बार हुए मारपीट में जिले के बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष जस्सी फिलिप के बेटे सज्जी फिलिप और उनके दोस्तों पर गुजराती पारा निवासी शंभुनाथ गोरख के २१ वर्षीय बेटे अंकित गोरख के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती युवक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मामला दबाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है।
[su_highlight]जिला अस्पताल में भर्ती अंकित ने बताया कि [/su_highlight] उसने सज्जी फिलिप को दिए गए २५ सौ रूपए उधार वापस मांगे। सज्जी फिलिप ने उसे घड़ी चौक स्थित मेहता पेट्रोल पंप के पास मिलने के लिए बुलाया। अंकित को उम्मीद थी कि वहां उसे अपने पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन जब वह यहां पहुंचा तो मामला कुछ और निकला। उसने बताया कि पेट्रोल पंप के पास सज्जी फिलिप वहां ७०-८० लड़कों के साथ मौजूद था। इसमें कुछ लोगों के पास हॉकी स्टिक भी थे। जब उसने सज्जी फिलिप से अपने पैसे वापस मांगे तो वह बद्तमीजी करने लगा। मामला बढ़ता देख वहां पर सज्जी फिलिप के दोस्त लोकेश साहु, ताशा परमानिक, आशीष, अशरफ सहित कई लोग पहुंच गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने मेेरे सोने की चेन भी छीन कर ले गए।
[aph] शाम को दूसरे गुट ने बोला धावा [/aph] पुलिस के अनुसार मेहता पेट्रोल पंप के पास एक ही दिन में दो बार बलवा हुआ। पहली बार दोपहर ११ बजे के आसपास हुआ। जिसमें जस्सी फिलिप के बेटे सज्जी फिलिप ने अपने दोस्तों के साथ अंकित को मारकर घायल कर दिया। वहीं शाम को उसी जगह दूसरी बार मारपीट की गई जिसमें अंकित के दोस्तों ने सज्जी फिलिप की पिटाई कर दी। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है।
[aph] मेरे बेटे के साथ हुई मारपीट- जस्सी [/aph] जब इस संबंध में बाल कल्याण समिति की अघ्यक्ष जस्सी फिलिप से बात की गई तो उन्होंने अंकित के आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना था कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी है। जस्सी ने बताया कि अंकित में जरुर भर्ती है लेकिन उसने वहां से निकल कर अपने दोस्तों के साथ उनके बेटे को योजना बद्ध तरीके से मारपीट की है।
[toggle title=”प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी, रायगढ़” state=”open”]जस्सी फिलिप और अंकित के परिजनों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। [/toggle]