[su_pullquote]पिछले 14 अप्रैल से शुरू हुआ नगर निगम का लोक सुराज अभियान बुधवार को शहर के बोइरदादर स्थित स्कूल में शिविर लगाकर समापन किया गया। इस शिविर में अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे ज्यादा करीब डेढ़ सौ आवेदन आए। इसमें पानी, बिजली, नाली, बारिश के दिनों में पानी निकासी की समस्याएं शामिल रही। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।[/su_pullquote]
[aph] समापन अवसर पर कलेक्टर मंगई डी ने कहा कि [/aph] राज्य शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में लोक सुराज अभियान के तहत पिछले एक महीने से लगातार शिविर लगाया गया। शिविर लगाने की मंशा थी कि लोगों की समस्या सुनकर मौके पर ही निराकरण करने की। उन्होंने निगम द्वारा लगाए गए शिविर में आए कुछ शिकायतों का निराकरण करने की जानकारी देते हुए कहा कि शेष आवेदनों का एक महीने के भीतर निराकरण किया जाएगा। कुछ मांगे भी आई है जिसमें सामुदायिक भवन, सड़क निर्माण आदि इन पर प्रस्ताव बनाने फिर से शासन से बजट लेने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इनकी प्रक्रिया में कुछ समय लगता है। लेकिन हर संभव मांगों को पूरा करने की कोशिश करने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी माह की वजह से हर वार्ड में पानी की समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए हैंड पंप में सुधार, बोर पंप में सुधार करने के निर्देश दिए गए है। तब तक निगम द्वारा हर वार्ड में पानी टैंकर पहुंचाने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल आवर्धन योजना का कुछ काम शेष रह गया है। इसकी हर सप्ताह मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द से जल्द इस योजना को पूरा करवाया जाएगा ताकि शहरवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलवाया जा सकें। समापन अवसर पर रायगढ़ विधायक रोशन लाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान निगम आयुक्त प्रमोद शुक्ला, निगम ईई डीके शर्मा, इंजीनियर प्रभा टोप्पो, राखी पटेल, शिव यादव, श्री लकड़ा, टिल्लू शर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण व भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]समापन अवसर पर कलेक्टर अलरमेल मंगई डी, विधायक रोशन लाल अग्रवाल और निगम आयुक्त प्रमोद शुक्ला के साथ नेता प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल, भाजपा पार्षद बब्बल पांडेय, राजेंद्र ठाकुर के अलावा अन्य पार्षद और कुछ एमआईसी सदस्य मौजूद रहे। निगम द्वारा 14 अप्रैल से नगर के विभिन्न वार्डों में बुधवार 12 मई तक कुल 24 शिविर लगाया गया। इस दौरान करीब साढ़े 6 सौ शिकायतें शिविर में निगम को मिली। इसमें करीब 150 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। वहीं शेष आवेदनों को एक महीने के भीतर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया है। निगम के शिविर में आए आवेदनों में प्रमुख रूप से नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पानी की समस्या, भागीरथी नल जल योजना के तहत कनेक्शन, बिजली की शिकायतें सबसे अधिक पहुंची।[/box]