[aps] महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित सरापाली क्षेत्र का ग्रामीण व शहरी इलाका इन दिनों शराब की अवैध बिक्री के चलते फिर से एक बार सुर्खियों मे है [/aps] सरायपाली (महासमुंद) :शराब माफिया अपने कोचियों के माध्यम से गांव गांव मे अपने कोचिया बैठा रखे है जिनके पास रोजाना शराब की आपूर्ति कराऐ जाने की खबर है .
[su_highlight background=”#35404F” color=”#efefef”]बताया जाता है कि लायसेंसी दुकानो की आड़ मे शराब के ऐसे ठिकानों तक भारी मात्रा मे शराब पहुचाया जाता है [/su_highlight]
आबकारी सहित पुलिस को सब कुछ जानकारी होने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाही न किया जाना अनेक संदेहों को जन्म देता है वहीं शराब माफिया पर इनके संरक्षण का अंदेशा भी पुख्ता होता है .
[su_frame align=”right”][/su_frame][su_frame align=”right”][/su_frame]गौरतलब है कि सरायपाली नगर क्षेत्र के कतिपय होटल ढाबों मे तो खुलेआम शराब परोसी जा रही है और विक्रय भी की जा रही है. यहां यह बताना लाजिमी होगा की आबकारी प्रशासन की नाक तले रोजाना शराब की बिक्री अवैध रूप से रोजाना की जा रही है बावजूद यहा का आबकारी अमला मूक दर्शक बना हुआ है .
[su_highlight background=”#35404F” color=”#efefef”]अंचल में शराब की अवैध बिक्री इस कदर बढ चुकी है की पान ठेलों मे भी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है.[/su_highlight]
अवैध शराब के बढते कारोबार से ऐसा लग रहा है जैसे शराब माफिया के आगे समूचा प्रशासन नतमस्तक हो गया हो. अवैध शराब के छुटपुट मामलों मे कार्रवाही कर पुलिस अपनी पीठ जरूर थपथपा लेती है लेकिन शराब माफिया पर कार्रवाही करने मे पुलिस के भी हाथ कॉपने लगते है .
जाहिर है पुलिसिया संरक्षण की बदौलत समूचा अंचल फिर से एक बार अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री की चपेट मे आ गया है. उल्लेखनीय है की शराब माफिया व आबकारी अमले की जुगल बंदी से चल रहे इस अवैध कारोबार से शासन की नई आबकारी नीति हाशिये पर चला गया है .
जो की शासन प्रशासन के लिए काफी शर्मनाक व विडम्बना है .
🔷गांव गाव मे हो रही शराब की अवैध बिक्री .
🔷होटलों मे खुले आम परोसी जा रही है शराब.
🔷शराब माफिया पर पुलिसिया संरक्षण का अंदेशा.
[su_frame] News courtesy : किशोर चंद्र कर – सरायपाली (महासमुंद) ब्यूरो[/su_frame]