[aps] प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के क्षत्रिय समाज द्वारा आगामी 21 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्वाभिमान दिवस विकास संस्कृति साहित्य परिषद के राष्ट्रीय परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. बृजेश सिंह के विशेष उपस्थिति में मनाया जावेगा [/aps] खरसिया : उपरोक्त कार्यक्रम हेतु राजपूत सेवा समिति खरसिया की आवश्यक बैंठक अध्यक्ष ठा.अर्जुन सिंह, सचिव मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह, वं अन्य सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में लिये गये खरसिया नगर के राजपूत समाज अपने यशस्वी परम योद्धा स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप की जयन्ती बडे धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया है, दिनांक 21 मई को कन्या विवाह भवन में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण प्रात: 9.30 बजे राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं के व्दारा सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरण 11 से 12 बजे तक, सामाजिक चेतना रैली कन्या विवाह भवन तक शाम 4.30 बजे, अतिथियों का स्वागत शाम 7.00 बजे, कविता पाठ,नृत्य, भाषण,विविध वेशभूषा शाम 7.3 बजे, प्रतिभावना छात्र छात्राओं का सम्मान रात्रि 8.30 बजे, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन रात्रि 9.00 बजे, एवं रात्रि 9.30 बजे परिवारिक भण्डारा का आयोजन होगा।