रायगढ़ – 26 फरवरी 2015/ देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आॅनलाईन आवेदन पत्र प्रणाली अंतर्गत व्यवस्थापन में कंप्यूटर लाॅटरी चयन प्रक्रिया एवं छद्म ड्राॅ की जानकारी 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 के लिए रायगढ़ जिले की देशी / विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों / समूहों के आबंटन के संबंध में सर्वसाधारण एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिए सूचित किया गया है कि रायगढ़ जिले की देशी / विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आॅनलाईन आवेदन पत्र प्रणाली अंतर्गत व्यवस्थापन में कंप्यूटर लाॅटरी द्वारा चयन के लिए वास्तविक ड्राॅ निकालने के पूर्व समस्त आवेदकों को ड्राॅ निकालने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। आवेदकों के समक्ष छद्म ड्राॅ (माॅ डिमास्टेशन) जितनी बार आवश्य्ाक हो किन्तु कम से कम तीन अवश्य kiya जाएगा, ताकि आवेदनकर्ताओं को संशय की स्थिति न रहे।